बीकानेर।मोबाइल चोरी के मामले में लूणकरनसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से अगल-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।पुलिस के अनुसार 07 दिसंबर को परिवादी अमित शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा (उम्र 34 साल) निवासी,आजाद कॉलोनी, लूणकरनसर ने थाने में रिर्पोट दी कि प्रार्थी की दुकान गणपति मोबाइल हाउस मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के पास से 7 दिसंबर को रात्रि 3:30 बजे अज्ञात चोरों ने परिवादी की दुकान का ताला तोडक़र 7 मोबाइल नए और 11-12 मोबाइल पुराने चोरी हुए है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस प्रकरण की छानबीन घीसुसिंह को सौंपी गई थी।पुलिस टीम ने निरन्तर सूचनाएं एकत्रित करते हुए व सीसीटीवी फुटैज खंगालकर आरोपियों का पीछा किया। पुलिस की टीम को आज 13 दिसंबर को कामयाबी मिली। पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन से मोबाइल चोरी के आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ घोना पुत्र निरंजन सिंह बाजीगर उम्र 23 साल निवासी रामसरा, कुलदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह बाजीगर उम्र 23 साल निवासी रामसरा को गिरफ्तार किया और आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए14 मोबाइल फोन बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।