बीकानेर। राजस्थान में भाजपा के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ने जमकर खुशियां मनायी। भाजपा जिला कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिठाईयाँ बांटी और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।
मुख्यमंत्री के नाम पर भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय में आते रहे और खुशियाँ मनाने, बधाइयाँ देने का सिलसिला देर शाम चलता रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि साधारण से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसा बड़ा पद दिया जाना भाजपा में ही संभव है। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है यह अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि कहा कि नये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। इस दौरान भाजपा कार्यालय में महापौर सुशीला कंवर,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा,अजय खत्री, कवि आचार्य,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।