बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के सालासर टोल प्लाजा के पास एक कार सवार ने गफलत से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के गजनेर के वार्ड नंबर पांच निवासी रमनलाल पुत्र पेमाराम रविवार रात बीकानेर में किसी पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेकर अपने परिजनों सहित वापस गजनेर जा रहा था सालासर टोल प्लाजा के पास लाल रंग की ब्रेजा कार ने रमणलाल की मोटरसाईकल को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से रमणलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।पीछे चल रहे रमणलाल के परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रमणलाल के भाई रेवंत राम की रिपोर्ट पर नाल पुलिस थाना ने कार चालक के विरुद्ध धारा 279,304ए के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक हरसुखराम को सौंपी है