बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह ट्रक बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान ठकुरियासर निवासी भगवान सिंह पुत्र शिव सिंह के रूप में हुई है। मृतक भगवान सिंह अपनी पत्नी पूजा पुत्र ललित के साथ रविवार सुबह बोलेरो से श्री डूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस की मदद से श्री डूंगरगढ़ सीएचसी पहुंचाया जहां से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क दुघर्टना में घायल भगवान सिंह ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।