बीकानेर।शुक्रवार दोपहर को अचानक पुलिस महकमेमें हड़कंप मच गया जब जानकारी मिली की शहर के करणी नगर चौकी में एक कांस्टेबल में फांसी लगाकर
आत्म हत्या कर ली है। अब तक सामने आई घटना के मुताबिक मुक्ताप्रसाद थाने में कार्यरत आसूदास रामावत पुत्र बजरंग रामावत निवासी काकडा पिछले एक साल से करणी नगर में रहता था ,लेकिन आज दोपहर अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।