बीकानेर। शहर में मोबाइल स्नेचर्स का आतंक जारी है। मोबाइल स्नेचर्स अब व्यस्ततम इलाकों में भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। डीआरएम ऑफिस के सामने एक रेलवे कर्मचारी से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। दौसा के महुआ में रहने वाले हरिमोहन मीणा बीकानेर के डीआरएम ऑफिस किसी काम से आए थे। इस दौरान कुछ युवकों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और बाइक पर भाग गए। अचानक हुई इस वारदात से हरिमोहन सकपका गए।सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।