बीकानेर। रानी बाजार रेलवे फाटक के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक युवती दोनों के गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। युवक की पहचान पीपरा पुलिस थाना गोविंदगढ़, मोतिहारी हाल निवासी गली नंबर नौ रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया हसमुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं युवती लाली पुत्री शैलेन्द्र सिंह चूना भट्टा चौखूंटी की रहने वाली है। दोनों युगल मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।