बीकानेर। टोल पर तोडफोड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बरसलपुर निवासी सागरसिंह शेखावत ने रणजीतपुरा थाने में गोरवसिंह, निर्मल शर्मा, उम्मेदसिंह, भीमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना बरसलपुर टॉल प्लाजा पर 28 नवम्बर की शाम को करीब सात बजे की है।
परिवादी ने बताया कि एकराय होकर आए आरोपियों ने टोल पर तोडफ़ोड की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने समस्त स्टॉफ को हफ्ता देने के लिए कहा ओर धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि टोल का हफ्ता देना शुरू कर दो अन्यथा टोल नहीं चलने देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।