बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में पिक अप चालक की लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक दर्जन भेड़ों को कुचल दिया, पिक अप की चपेट में आने से भेड़ों की मौत हो गई। पिक अप की टक्कर से चरवाहा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा झझू मोखा सड़क मार्ग पर हुआ। जहां अनियंत्रित पिक अप ने ऐवड़ में चल रही भेड़-बकरियों को कुचल दिया। जिससे 11 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं टक्कर में कुछ बकरियां भी घायल हुई है। इस टक्कर में चरवाहा राजूसिंह भी घायल हुआ है। आसपास मौजूद लोगों ने घायल राजू सिंह को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची है।