बीकानेर। पुरानी रंजिश के चलते बेरासर निवासी 19 वर्षीय युवक की डंडे, सरियों से पीट कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय महेंद्र पुत्र सहीराम कल बेरासर वोट देकर वापस लौट रहा था । बेरासर सिंजगुरु के बीच करीब 8.00 बजे उसकी जा रहे थे तभी बीच रास्ते मे गोर्वधन सोनी के खेत के पास हमारे से पुरानी रंजिश रखने वाले बेरासर निवासी मुकेश उर्फ मुकनाराम,लिछमाराम, देवीलाल उर्फ देवला, सीताराम, हड़मानाराम, अखाराम, जेठाराम, पवन,अन्नाराम रामकिशन, काकड़ा निवासी मुकेश मेघवाल ने केम्पर गाड़ी आगे लगाकर हमारा रास्ता रोककर लोहे के सरिये पाईप लाठी, जेई से बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।बुरी तरह से घायल महेंद्र को हमलावर मरा हुआ समझ कर वहां से भाग गए।आसपास मौजूद लोग घायलों को ईलाज के लिये बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महेंद्र ने दम तोड दिया। वहीं इस हमले में एक अन्य युवक मनोज का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।