बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के कांता खतूरिया कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र मुरलीधर कनजानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था। आज सुबह चाय पीकर अपने घर में ऊपर बने कमरे में चला गया । काफी देर बाद जब कमरे में कोई हलचल नही हुई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो नरेंद्र को पंखे से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र पिछले कई दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। फ़िलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है।