बीकानेर। शहर में चल ही कथाओं में पार्टी विशेष का प्रचार करने का वीडियो वायरल होने पर रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित लोगों को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गंगाशहर में 108 कुंडिया रामचरित मानव महायज्ञ एवं रामकथा चल रही है। इस कथा में रामभद्राचार्य महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने का बयान देते हुए पार्टी विशेष के चिन्ह बता रहे हैं। इसे लेकर कथा आयोजन समिति को नोटिस जारी कर इसका मंतव्य पूछा गया है। वहीं बंगलानगर में हीरेश्वर महादेव मंदिर के पास चल रही भागवत कथा में स्वामी विमर्शानंद जी महाराज एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी को वोट देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरओ को दिए मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं।