बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के पीपेरां गांव में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में चार जने गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरनसरी के पीपेरां गांव के पास दो मोटरसाइकिलें की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी दोनों मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो ग ई तथा बाइक सवार चार जने घायल हो गये। इस सडक हादसे में दीनदयाल प्रजापत, निवासी पीपेरा, विष्णु शर्मा निवासी मल्कीसर बड़ा अमरपुरा के किशन सिंह, सुभाष गंभीर रूप से घायल हुए हैं । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया।