Share on WhatsApp

बीकानेर:19लाख की एमडी के साथ युवक को दबोचा, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

बीकानेर शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक युवक को 94.17 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद एमडी की कीमत 19 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई जेएनवी पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त रूप से की है। जहां पुलिस ने 94.17 ग्राम एमडी के साथ मोडाराम गोदारा पुत्र तेजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शरेरां हाल तिलक नगर का वाशिंदा है। पकड़ी गई एमडी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक वाहन भी जब्त किया है। पुलिस को आरोपी के पास एमडी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने गुरुवार को आ रही एक जीप को रोककर तलाशी ली तो उसमें 94.17 ग्राम एमडी मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एमडी व गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *