Share on WhatsApp

भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा-पत्र, एंटी रोमियो स्क्वाड, MSP पर बोनस, गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाई का वादा

भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा-पत्र, एंटी रोमियो स्क्वाड, MSP पर बोनस, गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाई का वादा

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में पार्टी का संकल्प पत्र को जारी किया। इससे पहले भाजपा ने अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए संकल्प यात्रा तक निकाली थी, जिसमें संकल्प रथ हर जिले और विधानसभा में पहुंचे थे। पार्टी के अनुसार, संकल्प पत्र बनाने से पहले आम जनता की इच्छा और समस्या जानने का प्रयास किया गया था। वहीं करोड़ के आसपास सुझाव और पर्चियां एकत्र की गई।गुरुवार को भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। अपने घोषणा-पत्र में भाजपा ने ‘जन जन की पुकार, आ रही है भाजपा सरकार’ का नारा भी दिया है। 75 पन्ने के संकल्प पत्र में तमाम वर्गों और क्षेत्रों के लिए संकल्पों पर जोर दिया गया है। अपने संकल्प पत्र में किसानों से भी भाजपा ने कई वादे किए हैं। इनमें 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीदी की बात है। गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था करने की बात भी कही गई है। प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मौजूदा राशि को बढ़ाकर किसानों को सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक मदद करने का भी वादा किया गया है। घोषणा पत्र जारी करते वक्त भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 19,400 ऐसे किसान हैं, जिनकी जमीन कुर्क कर ली गई है। हम कांग्रेस सरकार के राज में नीलाम हुई किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा देने के लिए मुआवजा नीति लाएंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे किसानों की जमीन नीलाम ना हो और इसके लिए एक नोटिफिकेशन लाएंगे।मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा किया गया है। गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके ₹2,700 प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था की जाएगी और श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना होगी। ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *