बीकानेर । कार और केंपर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में तीन अन्य घायल हुए है। हादसा शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर बाइपास के पास बीकानेर की ओर आ रही कार व श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही कैंपर की जयपुर रोड स्थित निजी अस्पताल के पास में भिड़ंत हो गई।इस हादसे में व्यास कॉलोनी निवासी उत्कृष चतुर्वेदी की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी पत्नी वीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास कालोनी थाना पुलिस ने घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।