बीकानेर । जिले के श्रीडूंगरगढ़ के जोधासर के पास भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में निजी स्लीपर बस और पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। आमने-सामने की इस टक्कर में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में पिकअप सवार लांडनू निवासी 28 वर्षीय हसन पुत्र उम्मेद खां ने की मौके पर ही दम तोड दिया। जबकि पिक अप में सवार असलम पुत्र नजीर खां गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल असलम को बीकानेर रेफर किया गया है। पिकअप में चुनाव ड्यूटी के लिए लिफ्ट लेकर रवाना हुए श्रीडूंगरगढ़ कालू बास निवासी बबलू पुत्र माणक चन्द सहित बस सवार यात्री भी चोटिल हुआ है। हादसे के बाद राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । मौके पर पहुंची सेरुणा थाना के पुलिस कर्मियों ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।