Share on WhatsApp

बीकानेर:भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के विरुद्ध बुआ राज्य श्री कुमारी ने की शिकायत

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी हलफनामे में एक अरब से ज्यादा की संपति बताने के बाद चर्चा में आईं बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं‌। संपत्ति की घोषणा को लेकर चुनाव अधिकारी से उनकी शिकायत की गई है। दरअसल, 110 करोड़ से ज्यादा संपत्ति घोषित कर चर्चा में आईं सिद्धि की शिकायत उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी ने की है। बीकानेर राजघराने की संपत्ति विवाद का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई लिखित शिकायत में बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह की पुत्री और सिद्धि की बुआ राज्यश्री कुमारी ने संपत्तियों पर कोर्ट में वाद दायर होने की बात कही है। गौरतलब है कि सिद्धी कुमारी ने चुनावी हलफनामे में अपनी अचल संपत्तियों में हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली में खेत और फ्लैट की कीमत 84 करोड़ बताते हुए अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था।इसके अलावा बीकानेर के हेरिटेज, करणी भवन पैलेस, जूनागढ़ का प्राचीन आर्ट, गजनेर में खेती की जमीन शामिल हैं। वहीं, राज्यश्री कुमारी ने रिटर्निंग अधिकारी को लिखे पत्र में सिद्धि कुमारी के दिए संपत्ति विवरण को गलत बताते हुए तथ्यों को छिपाने की शिकायत की है। राज्यश्री कुमारी ने कहा कि कई संपत्तियों में विवाद होने के चलते न्यायालय में उन पर वाद दायर किया हुआ है।वहीं, सिद्धि कुमारी ने अपनी दादी और पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की विल के आधार पर इन संपत्तियों को अपना बताते हुए इन आरोपों को गलत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *