बीकानेर। मतदान जागरूकता के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की की श्रृखला में बीकानेर पुलिस और स्वीप प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के मार्गदर्शन और निर्देशन में आयोजित इस गतिविधि में भीड़ भाड़ वाले इलाकों से गुजरने वाले लोगों को फ्लैश मॉब के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक होते हुए 25 नवंबर को अपना वोट प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
महात्मा गांधी मार्ग पर तथा जूनागढ़ के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकार वसीम खान और उनकी टीम द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। इस अवसर इस प्रस्तुति में पारम्परिक नृत्य,गीत और नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया।
संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ,जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल , पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह फ्लैश मॉब लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत महत्वपूर्ण है।आम मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझें और स्वयं के मत का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इस फ़्लैश मॉब का आयोजन इसी संदेश के लिए किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र को अक्ष्क्षुण बनाए रखने के लिए संविधान द्वारा दिए गए मताधिकार का प्रयोग करें।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को भी इसी श्रृंखला में आमजन की जागरूकता के उद्देश्य से फ्लैश मॉब आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ जिला परिषद नित्या के ने भी मतदान की अपील की।