कोतवाली थाना क्षेत्र में विवाहिता ने देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाली 29वर्षीय सुमन पत्नी मुख्तियार कल देर रात को अपने घर की दूसरी मंजिल में बने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के परिजन पास ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। परिजन जब वापस लोटे तो बहू का शव पंखे से लटका देखकर वे सन्न रह गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।शव को उतरवाकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।