बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर,
राजनीति के धुर विरोधी आपस में मिले
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और देवी सिंह भाटी की मुलाक़ात,
मंगलम होटल में चल रही मुलाक़ात,
लंबे समय से राजनीतिक अदावत की खबरों पर दोनों नेताओ ने लगाया विराम,
चुनाव में दोनों का साथ आना बीजेपी के लिये अच्छे संकेत,
इस दौरान ज़िलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी दिखे महत्वपूर्ण भूमिका में,
वही केंद्रीय मंत्री और देवी सिंह भाटी के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान पर लगा विराम