बीकानेर। देशनोक कस्बे में वोटरों को प्रभावित करने का मामला सामने आया है। इस शिकायत को लेकर खूब हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत किया। वहीं इस संबंध में एक पक्ष की महिला की ओर से देशनोक थाने में परिवाद दिया गया। यह घटनाक्रम थाना इलाके की मेहरदान की ढाणी में हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार विमला कंवर पत्नी कुशाल दान ने थाने में परिवाद देकर आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर को मोहल्ले में फारुख पुत्र अनारदीन नामक व्यक्ति ने खुद को देशनोक नगर पालिका का कर्मचारी बताया । यह व्यक्ति बिना अनुमति घर-घर जाकर महिलाओं के मोबाइल नंबर मांग रहा था। महिलाओं ने मोबाइल नंबर मांगने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि एक विशेष पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे, तो आपको दो-दो हजार रुपए मिलेंगे।ये लोग सर्वे के नाम पर घर-घर घूम कर खुलेआम वोट के बदले नोट का प्रलोभन देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।