बीकानेर।नाल थाने से कुछ दूरी पर सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के घायल हुए हैं । जानकारी के अनुसार तेज गति से बाइक व एक ऑटो मैं आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछल कर क ई फीट दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।को फोन किया । फिलहाल घायलों का इलाज पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि टैक्सी सवाल सभी घायल नाल थाना इलाके के कावनी के रहने वाले हैं।
ये हुए घायल
मघी देवी,सायर कंवर,झूमर कंवर, विक्रम सिंह श्रवण सिंह करणी सिंह।