बीकानेर। कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले यह टिकट देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को मिला था। इस दौरान समर्थकों की जोरदार भीड़ मौजूद रहीं । नामांकन दाखिल करने के बाद हुई सभा को पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने संबोधित किया। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की लगभग पांच साल बाद भाजपा में वापसी हुई है। इस दौरान देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत, नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, खाजूवाला से प्रत्याशी एवं पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।