बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके पुरानी गिन्नाणी के पंवार सर कुंआ में आज सुबह गैस लीक होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के दौरान पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीकर के दातारामगढ़ हाल बीकानेर निवासी राजेंद्र मीणा पंवार सर कुंआ के पास किराए के मकान में रहते हैं।आज सुबह 8:30पर नाश्ता बनाने के लिए रसोई में ग ए । जैसे ही उन्होंने जैसे ही चूल्हे का बटन दबाया तो गैस लीक होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। राजेन्द्र की चीख सुनकर मकान मालिक महेश तंवर रसोई की ओर भागा। सिलेंडर में आग लगते देख मिट्टी डालकर उसने किसी तरह आग बुझाई ।आग की चपेट में आने से राजेंद्र मीणा गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र मीणा पुलिस में सीआई के पद पर कार्यरत हैं और फिलहाल पुलिस लाइन में पोस्टेड है।