बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार यशपाल गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थक और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। इस दौरान गहलोत मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।यशपाल गहलोत शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है। परिसीमन के बाद अस्तित्व में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर अभी तक कांग्रेस यह सीट एकबार भी नहीं जीत पाई है।कांग्रेस ने यशपाल गहलोत को पूर्व विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।इस दौरान बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला, मदन गोपाल मेघवाल, गुलाम मुस्तफा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट यशपाल गहलोत, कांग्रेस प्रत्याशी बीकानेर पूर्व।