बीकानेर । पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ बी डी कल्ला ने कल्ला ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र भरा इस दौरान निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से कुछ दूरी पर डा कल्ला ने सभा को संबोधित किया।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। डॉक्टर कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार की सात गारंटी योजना के दम पर फिर से सत्ता में आयेगी। उन्होंने अपने सामने हिंदू वादी चेहरे को टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि मैं सबसे बड़ा हिंदू हूं। उन्होंने कहा कि मेरे व मेरे परिजनों पर जमीन कब्जाने का जो आरोप विपक्षी लगा रहे हैं अगर वो इस बात को साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है।