Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार,मामले को लेकर शुरू हुई राजनीति

बीकानेर।गत रविवार रात्रि को जस्सूसर गेट के बाहर स्थित एक चाय की दुकान के आगे बेतरतीब तरीके से खड़ी पिक अप को हटाने की बात को लेकर सादा वर्दी में नयाशहर सीओ व थाना स्टाफ के साथ कुछ युवकों द्वारा दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की के मामले में नया शहर पुलिस द्वारा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज होने के बाद मंत्री डॉ बीडी कल्ला, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं मीडिया से मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने इस मामले को लेकर अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में इन युवकों द्वारा नया शहर सीआई के साथ धक्का मुक्की बदसलूकी करते हुए साफ देखा जा सकता है। सीआई के साथ हुई इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने इन बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए घटना के अगले दिन इन पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है।अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर कल भाजपा पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल रेंज आईजी ओम प्रकाश से भी मिला है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया

कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है। सीआई के साथ अभद्रता करने वालों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। जिसमें सामने आया है कि मुख्य आरोपी सहित दो युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं। घटना स्थल पर मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *