बीकानेर । जिले के नापासर थाना इलाके के मूंडसर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की इस घटना में दो महिलाओं सहित चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारपीट में घायलों का इलाज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घायलों में एक महिला के गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार हमले में घायल गोविन्द नाई ने आरोप लगाया है कि मूंडसर में नखतबना के मंदिर के पास उसका मकान है।आज सुबह मकान पर कब्जे की नियत चतराराम, भेराराम, मूलाराम, बाबूलाल, सुभाष बिरमाराम पुरूषोत्तम ओमप्रकाश हथियारों के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी।उनके साथ कुल्हाड़ी, तलवार लाठी-डंडों से मारपीट की गई। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की इस घटना में गोविन्द संतोष, परमेश्वर,सरोज के गंभीर चोटें आई हैं।