बीकानेर। जिले के लूणकरणसर भारतमाला हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर -सहजरासर गांव के पास की है। सूचना मिलते ही कालू थाना पुलिस, टाइगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। ट्रकों की बॉडी के बीच फंसे से शवों को निकालने में पुलिस, फोर्स के सदस्यों को चार घंटे मशक्कत करनी पड़ी।मौके पर पहुंची कालू थाना पुलिस, टाईगर फोर्स की टीम ने जब ट्रकों की हालत देखी, तो पता चला कि दोनों ट्रक चालक आगे के हिस्से में फंसे में फंसे हुए हैं। पुलिस ने अपने स्तर पर प्रयास किया, लेकिन चालकों के शव नहीं निकल सके। इसके बाद आसपास के गांव के लोग पहुंचे। उनकी मदद के बाद पुलिस शव को बाहर निकाल सकी। इसमें एक घंटा लग गया। इस दौरान हाइवे पर कई घंटे ट्रैफिक जाम रहा।