बीकानेर से बड़ी खबर में अपडेट
महाजन पुलिस की फिर बड़ी कार्यवाही
अरजनसर व जैतपुर चेक पोस्ट पर तीन कार्यवाही में 33 लाख 70 हजार रुपए जब्त
अरजनसर चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति से जब्त किए 24 लाख रुपए
जैतपुर चेक पोस्ट पर दो लोगों से 9 लाख 70 हजार 5 सौ रुपए जब्त
रुपयों के लेनदेन का नहीं मिला कोई हिसाब किताब
राशि जब्त कर पुलिस ने दी आयकर विभाग को सूचना
आचार संहिता की पालना में महाजन पुलिस है अलर्ट मोड पर
जिले की सीमा पर अरजनसर व जैतपुर में 24 घंटे चल रही है नाकाबंदी
पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों की हो रही है सघन जांच
महाजन पुलिस ने अब तक 12 कार्यवाही में जब्त की है 77.20 लाख की राशि