बीकानेर । बीजेपी नेता महावीर रांका का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला जहां बीकानेर पूर्व विधानसभा में लगातार चौथी बार सिद्धी कुमारी को टिकट देने से खफा टिकट की दावेदारी कर रहे महावीर रांका अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतर आये है आज बड़ी तादाद में जूनागढ़ के आगे एकत्रित हुए समर्थक पैदल मार्च के रूप में कोटगेट तक पहुँचा । भारी संख्या में रांका समर्थकों की यह भीड़ होना भाजपा और खासतौर पर बीकानेर पूर्व से भाजपा के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़ रही सिद्धी कुमारी के लिए चिंता का विषय बन गया है वही रांका ने इस पैदल मार्च के साथ ये कह दिया को हाई कमान ने दो दिन में कुछ कोई निर्णय नहीं लिया तो वो इसके बाद बड़ा फ़ैसला लेने वाले है ।