बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से टैंट लगा रहे युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में बद्री भैरव मंदिर के पास रविवार देर रात ये हादसा हुआ। शंकरलाल पुत्र रुघाराम काम कर रहा था। टैंट लगाते समय उसे ये ध्यान ही नहीं रहा कि आगे करंट है। वो करंट की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया, उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।