आखिरकार आज बीजेपी ने अपने 83 प्रत्याशियो की सूची जारी कर दी है। इस में बीकानेर से चार नाम शामिल हैं जिसमें बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी, पश्चिम से जेठानंद व्यास, नोखा में बिहारी बिश्नोई व लूणकरणर में सुमित गोदारा को टिकट दिया गया है। बता दें कि बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी तीन बार की एमएलए हैं तथा पश्चिम में इस बार हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।