Share on WhatsApp

बीकानेर ‌: सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने जान दी, मौके पर ही मौत

बीकानेर ‌: सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने जान दी, मौके पर ही मौत

बीकानेर।मानसिक रूप से बीमार 35 वर्षीय एक युवक ने रानी बाजार स्थित अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया का रहने वाला ऋषभ सुराणा पुत्र नरेंद्र सुराणा अपने घर से ताऊ से मिलने का कहकर निकला था।रानी बाजार भवानी अपार्टमेंट पहुंचा जहां उसके ताऊ रहते हैं। वह सीधे ही अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गया और उसने वहां से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से गिरने पर मौके उसकी पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसायटी के जाकिर,शोएब, असहाय सेवा संस्था के मोहम्मद जुनेद खान,ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार,रमजान और राजकुमार खड़़गावत ने सहयोग कर शव को मोर्चरी पहुंचाया। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *