बीकानेर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने पार्टी के पोस्टर पर लगाए किसान की फोटो को लेकर बेतुका बयान दिया है। पत्रकारो से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि दुनिया में हर आदमी के चार हमशक्ल होते हैं। बीजेपी के पोस्टर पर जो फोटो लगी है वह भी डबल रोल है। दरअसल राज्यसभा सांसद बीकानेर दौरे पर पहुंचे थे। जहां पहले पत्रकार वार्ता के दौरान भी कई बार उन्होंने हर सवाल के जवाब को घुमाने की कोशिश की। गहलोत का कहना है कि उनकी भी शक्ल से पाली के पूर्व सांसद की हूबहू मिलते थे। जिसके चलते कई दफा लोग गलती से उन्हें पाली का सांसद भी समझ लेते थे। वहीं गहलोत ने कांग्रेस नेता सीपी जोशी की फोटो बीजेपी के पोस्टर पर लगाने को प्रिंटिंग प्रेस की गलती बताई। दरअसल बीजेपी ने जैसलमेर के किसान माधोराम की फोटो बीजेपी ने अपने पार्टी के पोस्टर में लगाकर किसानों के कर्ज में डूबे होने पर घेरने की कोशिश की थी। लेकिन किसान माधोराम ने खुद सीएम से मुलाकात कर बीजेपी पर मानहानि करने का आरोप जड़ दिया। किसान माधोराम का कहना है कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है वही वह 200 बीघा जमीन का मालिक है। किसान की फोटो को लेकर सीएम गहलोत ने भी बीजेपी पर जमकर तंज कसे थे। वहीं अब किसान के परिवार वाले भी बीजेपी से माफी की मांग करने पर अड़े हैं। ऐसे में बीजेपी के ही सांसद का बेतुका बयान आना भी अब चर्चा का विषय बन गया है।