बीकानेर। जोधपुर बाइपास के पास हेड कांस्टेबल की गाडी लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में उपनिरीक्षक चंद्रजीत सिंह डीएसटी,गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार की टीम के अथक प्रयास से दो आरोपियों को धर दबोचा है।आरोपियो की पहचान प्रकाश विश्नोई पुत्र गिरधारी राम निवासी मोडायत पुलिस थाना बज्जू,दिनेश पुत्र भंवर लाल निवासी धरनोक पुलिस थाना पांचू के रूप में हुई है। पुलिस ने इन बदमाशों से हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह से लूटी हुई कार भी बरामद की है। बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि इन बदमाशों ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने के लिए कार लूटी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
*यह है मामला*
जोधपुर बाइपास के पास हेड कांस्टेबल से लिफ्ट के बहाने कुछ बदमाशों ने कार लूट कर फरार हो गए थे । इस संबंध में परिवादी आरकेपुरम निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह चारण ने दर्ज कराया है। परिवादी पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर को वो देशनोक से बीकानेर आ रहे थे, इस दौरान रास्ते में दो लडकों ने उससे लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गए। कुछ दूरी पर चलने के बाद जोधपुर बाईपास गोविन्द होटल व उदयरामसर बाईपास के बीच में दो लड़कों ने गाड़ी रोकने का ईशारा किया। तब पहले से ही उसकी गाड़ी में बैठे लड़कों ने परिवादी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और गाड़ी रोकने के लिए कहा। आरोप है कि चारों लडकों ने मिलकर उनकी गाड़ी छीनकर भाग गए।