बीकानेर। अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि पुलिस का भय नहीं है। लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठे और गाड़ी छीनकर ले गए। यह ताजा मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है, इसमें हैरानी की बात यह है कि जिसकी गाड़ी छीनी है, वो आम आदमी नहीं है, बल्कि हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इस संबंध में परिवादी आरकेपुरम निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह चारण ने दर्ज कराया है। परिवादी पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर को वो देशनोक से बीकानेर आ रहे थे, इस दौरान रास्ते में दो लडकों ने उससे लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गए। कुछ दूरी पर चलने के बाद जोधपुर बाईपास गोविन्द होटल व उदयरामसर बाईपास के बीच में दो लड़कों ने गाड़ी रोकने का ईशारा किया। तब पहले से ही उसकी गाड़ी में बैठे लड़कों ने परिवादी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और गाड़ी रोकने के लिए कहा। आरोप है कि चारों लडकों ने मिलकर उनकी गाड़ी छीनकर भाग गए। पुलिस चार अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक महावीर प्रताप सिंह को सौंपी है।