बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में नाबालिग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना दो अक्टूबर को जैन स्कूल के पास की है। इस संबंध में चांदमल जी बाग के पास रहने वाले मोहित भाटी ने 15-20 अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। अपनी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसके पास कॉल कर जैन स्कूल के पास बुलाया । जैसे ही वह जैन स्कूल के पास पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे 15-20 लड़कों ने उसके साथ लकड़ी, लोहे के पाईप से मारपीट की। कोटगेट थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।