बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां हँसेरा गांव के पास नेशनल हाईवे 62 पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कार पलटने से कार में सवार चार जने घायल हो गए पास ही खेतों में काम करें लोग व राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना की।एएसआई बजरंगलाल मीणा मौके पर पहुंचे घायलों को एंबुलेंस से लूणकरनसर अस्पताल पहुंचाया।
उपचार के बाद डॉक्टर ने दो घायल महिला को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रैफर दिया व तीन जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई।सर पर चोट के कारण विद्या देवी पत्नी लक्ष्मण राम और और राधा देवी पत्नी श्योप्रकाश बीकानेर रैफर किया ।कार सवार बीरबाना, पोस्ट राजियासर, सूरतगढ़ निवासी है।