बीकानेर । सदर थाना क्षेत्र के एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुट्टों के बास मोहर्रम चौकी के पास रहने वाली हलीमा पत्नी सत्तार खां कल देर रात घर पर अकेली थी इस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले हाकम, शाहरुख सद्दाम, रूस्तम, किस्मत ने एकराय होकर होकर उस पर हमला बोल दिया और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। महिला ने पर्चा बयां कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।