बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के गाढ़वाला गांव में शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों द्वारा यूको बैंक के एटीएम को गेस कटर से काटने का प्रयास किया।मगर चोर अपने प्रयास में सफल नही हुए।थानाधिकारी सन्दीप पुनिया ने बताया कि इस सबन्ध में आदित्य काठजू पुत्र दीपेन्द्रनाथ काठजू उम्र 39 वर्ष निवासी नोखा रोड गंगाशहर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह टी. एस.आई कम्पनी में जिला प्रतिनिधि है। यह कम्पनी सरकारी बैंको की एटीएम मशीन लगाने एंव देखरेख का कार्य करती है। कंपनी द्वारा युको बैंक गाढवाला युको बैंक परिसर के बाहर एटीएम लगाया हुआ है।शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग 3 बजे से 3.50 के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियो ने एटीएम मशीन से नगदी निकालने का प्रयास किया,अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम को गैस कटर से पूर्णतया क्षतिग्रस्त कर दिया परन्तु किसी भी प्रकार की नगदी प्राप्त करने में असफल रहे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कोर्पियों गाडी में आये,इसमें से एक व्यक्ति एटीएम परिसर में घुसकर गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था, वहीं दूसरा व्यक्ति गाडी की ड्राईवर सीट पर बैठा हुआ था, तीसरा व्यक्ति हथियार नुमा वस्तु के साथ सड़क पर घुमता हुआ दिखाई दे रहा थ। नापासर पुलिस ने 379,511,427,34 आईपीसी में तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेश कुमार को सौंपी है।