Share on WhatsApp

बीकानेर: राजस्थान चुनाव प्रभारी जोशी बीकानेर में, टिकट दावेदारों से की मुलाकात

बीकानेर ‌। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाल जोशी बुधवार दोपहर को बीकानेर पहुंचे। यहां एक दिवसीय दौरे पर आए जोशी की एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने अगवानी की। राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने भाजपा का टिकट मांग रहे दावेदारों से वन टू वन मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार की विदाई तय है। वर्तमान सरकार हर भ्रष्टाचार , महिला सुरक्षा, महंगाई के मामले में नाकारा साबित हुई हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का मन बना चुकी है। चुनाव को देखते हुए जोशी का यह दौरा बीकानेर भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है । जोशी भाजपा संभाग कार्यालय में जिला शहर और देहात के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *