बीकानेर।जिले के लूणकरणसर मंडी में एक युवक को व्यापारियों ने लाखों रूपए की चोरी की रकम के साथ पकड़ा।मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले आई। पुलिस की गिरफ्त में आया यह चोर इतना शातिर था पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। दरअसल मंगलवार को एक युवक को व्यापारियों ने चोरी की रकम के साथ पकड़ लिया इसके बाद में व्यापारियों ने पहले तो युवक की धुनाई कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचित कर युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कुछ घंटे बाद आरोपी थाने से पुलिस को चकमा देकर थाने की दीवार को बांधकर फरार हो गया। जैसे ही इस मामले की जानकारी थाना पुलिस को हुई तो सभी के होश उड़ गए। लूणकरणसर पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी युवक को रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।आरोपी की पहचान राहुल पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी 5 R D गोडू , बज्जू कोलायत के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने लूणकरणसर थाने के प्रहरी वीरेंद्र सिंह को इस मामले में सस्पेंड कर दिया है।