बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में निगम की कचरा बीनने वाली गाड़ी में कचरा डालने की मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कचरा गाड़ी चालक ,सह चालक द्वारा एक महिला से अपशब्द और दुर्व्यवहार किया, मामले को लेकर आसपास मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।भीड़ को देखते ही टीपर चालक वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर मौके नयाशहर थानाधिकारी मोनिका विश्नोई मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार पुष्करणा स्कूल के पास रहने वाले मनोज कुमार किराडू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि सुबह कचरा बीनने वाली गाड़ी चालक उनके घर के सामने आया। चालक ने गाड़ी में कचरा डालने के दौरान उसकी भाभी का हाथ पकड़ लिया और उनसे अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इस पर देवर मनोज द्वारा आपत्ति जताते हुए ऐसा करने से मना किया इस बात से कचरा गाड़ी चालक नाराज हो गया और उसने मनोज और उसकी भाभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बीच बचाव कर मनोज को उन के चंगुल से छुड़ाया। अचानक हुई इस घटना के बाद मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए। ओर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस टीपर के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है मौके पर नया शहर प्रभारी मोनिका विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंची, और लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया।घटना की शिकायत मनोज कुमार किराडू द्वारा नयाशहर पुलिस में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस टीपर के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।