बीकानेर। जिले के शेरूणा थाना इलाके के पूनरासर में देर रात दो युवकों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमले में घायल अमराराम के सर,पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार पूनरासर वार्ड नंबर 4 का रहने वाला अमराराम पुत्र मालाराम कल रात ग्यारह बजे अपनी पत्नी शारदा, छोटे भाई रमेश के साथ अपने चाचा के घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही चंदूराम, भागूराम श्रवण,किशन, हरिराम जगदीश जो कि पहले से घात लगाए बैठे थे। आरोपियो ने अमराराम के साथ बर्छी, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए उसके छोटे भाई रमेश, उसकी पत्नी शारदा के साथ भी मारपीट की । हमला करने के बाद सभी बदमाश वहां से भाग गए। आसपास मौजूद लोगों ने देर रात को गंभीर रूप से घायल अमराराम, उसके छोटे भाई रमेश को पीबीएम में भर्ती करवाया है। मारपीट की इस घटना में अमराराम के सर पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल अमराराम, रमेश का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया हैं।