बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रिडमलसर गांव स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया।चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों ने पहले बैंक का चैनल गेट का ताला तोड़ा, उसके बाद चोरो ने बैंक के अंदर रखे सेफ (तिजोरी) के ताले खोलने का प्रयास किया, लेकिन उसका ताला नहीं टूटने से राशि,गोल्ड सुरक्षित बच गया। चोर रात 1:55बजे बैंक में घुसे थे। चोर काफी देर तक बैंक में रखी तिजोरी को तोडने का प्रयास करते दिखाई दिए। सफल नहीं होने पर वे वहां से चले गए। सुबह बैंककर्मियों ने बैंक में रखे सामान को बेतरतीब देखकर शक हुआ तो व्यास कालोनी थाने में इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।शाखा प्रबंधक तरूण पारीक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो चोर रात 1:55के बजे बैक में घुसे।बैंक में रखे तिजोरी को तोडने का प्रयास किया। पुलिस को वीडियो फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए हैं। व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।