बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के धोलेरा गांव में अज्ञात जानवर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की एक टीम इस इलाके में रेस्क्यू के लिए पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोलेरा के पास सोलर प्लांट के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे में पेंथर जैसा दिखने वाला जानवर देखा गया है । इसके बाद इस पूरे इलाके में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर तेंदुआ है।इस जानवर को लेकर लोगों में काफी दहशत है।जानवर को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई हैं।