बीकानेर।पुलिस ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा है।जिले के हार्डकोर बदमाश और पुलिस मुख्यालय की ओर से 75,000 रुपए के इनामी दानाराम उर्फ दानिया को बीकानेर पुलिस ने रतनगढ़ और फतेहपुर के बीच से गिरफ्तार किया है।वहीं बीकानेर जिला पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने राजू ठेहठ हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल और शूटरों को हथियार पहुंचाने वाले सरजीत को हरियाणा के हिसार से धर दबोचा है। बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया की टीम ने दानाराम को पकड़ने में सफलता हासिल की है।जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में दानाराम का नाम सामने आया था. एक बदमाश हरिओम जो कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है।हरिओम को भी दानाराम ने हथियार मुहैया करवाया था। लूणकरणसर शथाने में फिरौती मांगने को लेकर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी।पुलिस से बचने के लिए हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, छतीसगढ, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोल्हापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, बैंग्लोर, मंदिर धर्मशाला में हुलिया बदलकर फरारी काटी।पिछले दिनों बदमाश दानाराम का अवैध स्थान पर बना घर जेसीबी से तोडा गया था।लूणकरणसर थाने में एक व्यक्ति ने दानाराम के खिलाफ अवैध रूप से फिरौती मांगने को लेकर भी मामला दर्ज कराया था।अभियुक्त दानाराम उर्फ दानिया सियाग लूणकरनसर थाने के फिरौती प्रकरण सहित कई प्रकरणों में वांछित था और अलग अलग पुलिस थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं।