बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करणी इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला है । युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांडवा चुरु के रहने वाले संजय सिंह करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया के एच ब्लॉक में किराए के मकान में रहता है। आज सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी की 22 वर्षीय संजय सिंह ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा युवक के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है।पुलिस ने युवक शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया